दीपिका-प्रियंका के बाद दिशा पटानी ने भी पकड़ा हॉलीवुड का रास्ता, जैकी चैन के साथ करेंगी काम
दीपिका-प्रियंका के बाद दिशा पटानी ने भी पकड़ा हॉलीवुड का रास्ता, जैकी चैन के साथ करेंगी काम
हॉलीवुड फिल्म में प्रियंका और दीपिका ने अपनी अलग पहचान बनाई है. और अब इन दोनों स्टार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी विदेशी फिल्म Kung Fu Yoga में नजर आएंगी. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में दिशा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जैकी चेन और बॉलीवुड स्टार सोनू सुद.
January 4, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हॉगकॉग: हॉलीवुड फिल्म में प्रियंका और दीपिका ने अपनी अलग पहचान बनाई है. और अब इन दोनों स्टार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी विदेशी फिल्म Kung Fu Yoga में नजर आएंगी. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में दिशा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जैकी चैन और बॉलीवुड स्टार सोनू सुद.
इन दिनों बॉलीवुड स्टार सोनू सुद जैकी चैन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि सोनू-जैकी और दिशा की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘कुंग फू योगा’ 3 फरवरी को रिलीज हो रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. और अब इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें जैकी चैन और सोनू पुरे एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं.
सोनू ने जैकी की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘जीवन में आप कुछ भी हासिल कर लें, यह मायने नहीं रखता. हमें हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए.’ जैकी दुनियाभर में अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं इस फिल्म में वो प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.
स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित ‘कुंग फू योगा’ बहुभाषी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. यह फिल्म भारत और चीन द्वारा सह-निर्मित है. इसमें अमायरा दस्तूर, दिशा पटानी, आरिफ रहमान और जैन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में एक गाने को डॉयरेक्टर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है, जिसमें उन्होंने जैकी को डांस सिखाया है. ये गाना अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है. जैकी के साथ काम को लेकर सोनू खासे उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने इसका जिक्र भी किया था. वहीं जैकी ने फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी की जमकर तारीफ की थी.