Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र के सुखाग्रस्त किसानों का दर्द बयां करने के लिए आमिर ने लॉन्च किया गाना

महाराष्ट्र के सुखाग्रस्त किसानों का दर्द बयां करने के लिए आमिर ने लॉन्च किया गाना

मिस्टर परफेक्शन आमिर खान का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं, जो महाराष्ट्र को सूखे से राहत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. अब आमिर खान ने इस अभियान के तहत अपने फैन्स के लिए गाना 'तूफान आला' शेयर किया है.

Advertisement
  • January 4, 2017 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: मिस्टर परफेक्शन आमिर खान का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं, जो महाराष्ट्र को सूखे से राहत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. अब आमिर खान ने इस अभियान के तहत अपने फैन्स के लिए गाना   ‘तूफान आला’  शेयर किया है.  
 
आमिर ने पानी फाउंडेशन के जरिए अपनी सत्यमेव जयते की टीम के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने यूट्यूब पर इस अभियान के तहत एक गाना रिलीज किया है. जिसे उन्होंने अपने ट्वविटर पेज पर भी शेयर किया है.
 
 

 
आमिर खान ने इस गाने को शेयर करते हुए बताया है कि सत्यमेव जयते वाटर कप-2 का नया गीत ‘तूफान आला’ रिलीज कर दिया गया है. उन्होंने गाने के बारे में बताते हुए लिखा है कि इसे अजय-अतुल ने  कंपोज किया है जबकि इसे गुरू ठाकुर ने लिखा है.
 
इस गाने का निर्देशन ‘सैराट’ निर्देशक नागराज ने किया है, बता दें कि इस गाने में  मराठी फिल्म जगत के सितारों के साथ महाराष्ट्र के ग्रामीण लोग भी नजर आए हैं.
 
आमिर खान ने आगे यह भी लिखा है कि इस गाने के जरिए हमने नई गायिका किरण राव को भी लॉन्च किया है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि आप इस गाने को सुनिए और बताइए कि यह प्रयास कैसा है. बता दें कि महाराष्ट्र के गांव पिछले कुछ सालों से सूखे की मार से जूझ रहे हैं और सरकार की कोशिश है कि गांव के लोगों को इस समस्या से जल्द ही निजात दिलवाई जाए. 

Tags

Advertisement