मुंबई. हाल ही में कहानी 2 में नजर आने वाले बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल की एक आंख में चोट लग गई है. अर्जुन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अर्जुन का कहना है कि आंख पर पट्टी लगी होने के कारण उन्हें देखने में दिक्कत हो रही है.
दरअसल, अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी एक आंख में पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि चोट काफी गंभीर है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अर्जुन ने यह साफ कर दिया है कि यह एक छोटी सी सर्जरी है और वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
इसके अलावा अर्जुन ने तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि अब मुझे पता चल गया कि एक आंख पर पट्टी लगाने वाले समुद्री डाकू दुनिया कैसे देखते होंगे. हालांकि उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि आंख में मामूली चोट है और यह इतनी गंभीर नहीं है जितना कि नजर आ रहा. उन्होंने यह भी लिखा है कि केवल एक आंख से देखने के कारण दिक्कत आ रही है.
बता दें कि अर्जुन रामपाल आखिरी बार विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी 2’ में नजर आए थे. इसके बाद अर्जुन अब अपनी नई फिल्म ‘डैडी’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन अरुण गवली के रोल में ही नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘डैडी’ का युनीक ऑडियो टीजर और मोशन पोस्टर रिलीज करने के बाद 30 नवंबर को इसका टीजर रिलीज किया गया था.