Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ‘हरामखोर’ के निर्माताओं को मिल रही हैं धमकियां…

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ‘हरामखोर’ के निर्माताओं को मिल रही हैं धमकियां…

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' की मुस्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है. पहले फिल्म की रिलीज लंबे समय से टल रही थी. लेकिन लंबी लड़ाई के जब फिल्म को सेंसर से छुटकारा मिल गया तो अब खबर आ रही है कि फिल्म निर्माताओं को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement
  • January 4, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हरामखोर’ की मुस्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है.  पहले फिल्म की रिलीज लंबे समय से टल रही थी. लेकिन लंबी लड़ाई के जब फिल्म को सेंसर से छुटकारा मिल गया तो अब खबर आ रही है कि फिल्म निर्माताओं को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. 
 
खबर है कि फिल्म को सेंसर से राहत मिलन के बाद 13 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दिखने को तैयार है. लेकिन कुछ लोग फिल्म के शीर्षक को लेकर विरोध जता रहे हैं.  खबर के अनुसार फिल्म के मेकर्स को लगातार धमकी भरे ईमेल्स और मैसेजेस मिल रहे हैं.  
 
 
फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि  हमें लगातार धमकी भरे ईमेल्स और संदेश हमें नैतिकता का झंडा उठाने वाले तथाकथित लोगों से मिल रहे हैं,  इन्हें रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति मिल गई है और हम फिल्म रिलीज जरूर करेंगे. लेकिन अगर हमारी फिल्म को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया तो हम एक्शन भी लेंगे. 
 
उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के क्रिएटिव पर्सन होने के नाते यह देखना काफी दु:खद है कि लोग फिल्म, कलाकार और फिल्म के विषय को लेकर बिना फिल्म देखे ही फैसले ले लेते हैं.  बता दें कि फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ ‘मसान’ फेम श्वेता त्रिपाठी भी दिखेंगी. फिल्म एक स्टूडेंट और उसके टीचर की प्रेम कहानी पर आधारित है. जिसमें  नवाजुद्दीन एक स्कूल टीचर की भूमिका निभा रहे हैं और श्वेता उनकी स्टूडेंट की भूमिका में हैं जिसकी उम्र 14 साल हैं. 
 
 
गौरतलब है कि फिल्म पर पहले बैन लगा हुआ था. जिसे हाल ही में फिल्म सर्टिफिकेट एप्लेट ट्रिब्यूनल ने हटा लिया. इस फिल्म की शूटिंग महज 16 दिनों में गुजरात के एक छोटे से गांव में पूरी की गई है. फिल्म के निर्देशक श्लोक शर्मा है जिन्हें आई फोन पर पूरी फिल्म शूट करने के लिए जाना जाता है. 

Tags

Advertisement