मुंबई: मराठी फिल्म सैराट तो आपको याद ही होगी. पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने सबको दिलों को छु लिया था. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी फिल्म मराठी भाषा में होने के बावजूद इसे हर तपके, हर भाषा बोलने वाले लोगों ने देखा और पसंद किया.
इस फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट और डॉयलॉग्स इतनी ज्यादा पसंद आई कि देश से लेकर विदेशों तक लोगों ने लाइन लगा दी. ऐसी लाइन लगी है सैराट का रीमेक बनाने को लेकर. जहां फिल्म के हिंदी वर्जन बनाने के लिए बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्ट करन जौहर ने इसका अधिकार ले लिया है वहीं कन्नड में सैराट के रीमेक की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, फिलहाल इसका पोस्ट प्रॉडक्शन का काम तेजी से हो रहा है.
कन्नड फिल्मों के निर्देशक एस नारायण को ‘सैराट’ की कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने इसे कन्नडा में बनाने में बिलकुल भी देर नहीं की. फिल्म बनाने के सभी जरूरी अधिकार प्राप्त करने के तुरंत बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की और अब उनकी फिल्म 9 फरवरी को रिलीज के लिए भी तैयार है.
कन्नड में फिल्म का टाइटल ‘मानसु मल्लिगे’ है. कन्नड़ फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले सत्यप्रकाश के बेटे निशांत जहां ‘मनसु मल्लिगे’ में मुख्य अभिनेता के रोल में इस फिल्म से अपने करियर की शुरुवात कर रहे हैं, वहीं ‘सैराट’ की रिंकू राजगुरु मुख्य अभिनेत्री हैं. फिल्म के हीरो निशांत को 800 लोगों के ऑडिशन के बाद चुना गया है.
फीमेल लीड को लेकर फिल्म की पूरी टीम ‘सैराट’ में रिंकू के निभाये किरदार से इतनी प्रभावित थी कि उन्हें इस रीमेक में काम करने के लिए राजी कर लिया.खबर है कि ‘सैराट’ को तमिल, तेलगु और मलयालम भाषा में भी बनाये जाने की बात चल रही है. करन जौहर भी जल्द ही ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक का काम शुरू करेंगे. वह फिल्म की एक्ट्रेस के लिए श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी को कास्ट कर सकते हैं.