नई दिल्ली: क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई
आमिर खान की फिल्म
दंगल कमाई के रिकॉर्ड तो तोड़ ही रही हैं. इसके साथ ही अब ये फिल्म देश की राजधानी दिल्ली में टैक्स-फ्री हो गई हैं.
कुश्ती के खेल पर आधारित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभाई हैं. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को यूपी सरकार ने राज्य में टैक्स-फ्री घोषित किया था.
रिलीज के बाद हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया था. अब दिल्ली की
अरविन्द केजरीवाल सरकार ने भी फिल्म को राजधानी में टैक्स-फ्री कर दिया है. जिसके बाद फिल्म के टिकट सस्ते होने की आशा है.
ये फिल्म रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. रिलीज के दस दिन बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है. सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 284 करोड़ की कमाई का आकड़ा पर कर लिया है. फिल्म जल्द ही आमिर की पिछली फिल्मों मसलन ‘3 इडियट्स’ और ‘पीकू’ का रिकॉर्ड भो तोड़ सकती है.