Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • New Year पर अमिताभ को भावुक कर गया बेटी श्वेता का सप्राइज

New Year पर अमिताभ को भावुक कर गया बेटी श्वेता का सप्राइज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नए साल के मौके पर अपनी बेटी श्वेता नंदा की तरफ से दिए गए सप्राइज से भावुक हो गए. अपनी फीलिंग्स को को सीनियर बच्चन ने अपने ने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया.

Advertisement
  • January 3, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नए साल के मौके पर अपनी बेटी श्वेता नंदा की तरफ से दिए गए सप्राइज से भावुक हो गए. अपनी फीलिंग्स को को सीनियर बच्चन ने अपने ने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया.
 
दरअसल श्वेता ने नए साल की शाम को एक शानदार डिनर तैयार किया था, जिसे श्वेता ने खुद अपने पापा के सामने पेश किया. अमिताभ ने ये खुशी अपने फैंस के साथ ट्वीटर पर भी साझा कि.
 
उन्होंने ट्वीट किया,’घर वापस आया हूं और सभी बच्चों, पोतों और परिवार के लिए बेटी ने एक प्यार भरा सजावट भरा सर्प्राइज डिनर तैयार किया है. डीएटीबी’
 
 
 
अपने अगले ट्वीट में अमिताभ ने डीएटीबी का मतलब भी बताया, उन्होंने लिखा,’डॉटर्स आर द बेस्ट.’ अमिताभ इससे पहले भी अपनी नातिन और पोती के लिए एक ओपन लैटर लिख चुके हैं.
 
 
 
गौरतलब है कि इस बार नए साल के मौके पर पूरा का पूरा बच्चन परिवार एक साथ नहीं है. अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं.

Tags

Advertisement