मुंबई: बॉलीवुड में इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता जब इस इंडस्ट्री के दो पॉवर हाउस एक साथ काम करने जा रहे हैं. बॉलीवुड के दो फेमस प्रोड्क्शन हाउस धर्मा प्रोड्क्शन और सलमान की ज्वाइंट
venture जल्द ही एक टीम की तरह काम करने जा रही है. और इस फिल्म के हीरों होंगे बॉलीवुड के
खिलाड़ी कुमार अक्षय.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और करन जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म के हीरो अक्षय होंगे लेकिन इसकी हीरोइन का खुलासा अभी नहीं हुआ है. जहां
सलमान खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो वहीं करण जौहर को सुपरहिट सिनेमा का मेकर माना जाता है.
करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शन के माध्यम से फिल्मों प्रोड्यूज कर ही रहे हैं और सललान खान ने प्रोडक्शन की शुरुआत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से की थी.आपको बता दें कि इस बात का खुलासा अक्षय कुमार और करण जौहर ने ट्वीट कर के किया है.
अक्षय ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि मेरे दो दोस्त सलमान खान और करण जौहर एक फिल्म के प्रोडक्शन के लिए साथ आ रहे हैं जिसमें मैं बतौर हीरो हूं. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी.’
वहीं करण जौहर ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह करने वाले हैं जो साल 2018 में रिलीज होगी. अनुराग इससे पहले कई पंजाबी हिट फिल्मों जैसे ‘ पंजाब 1984’ और ‘जाट एंड जूलियट’ का निर्देशन कर चुके हैं.
इस फिल्म की घोषणा के बाद एक बात तो साफ है कि अक्षय कुमार आने वाले कुछ सालों में काफी व्यस्त रहने वाले हैं. इस साल की शुरुआत से ही अक्षय की फिल्म
‘जॉली एलएलबी 2‘ रिलीज होने वाली है. इसके अलावा इस साल उनकी ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ भुमि पेडणेकर दिखाई देंगी.
इसके अलावा बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ में भी विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं. साथ ही अक्षय पत्नी ट्विंकल खन्ना के प्रोड्क्शन हाउस मिसेज फनीबॉन्स प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘द पेड मैन’ का भी हिस्सा हैं.