मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस गुल पनाग का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड से राजनीति में हाथ आजमा चुकी गुल पनाग आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चंडीगढ़ की गुल एक मॉडल रह चुकी हैं. अपनी शादी में गुल लेट पर हाथ लहराते हुए ससुराल विदा हुईं थीं.
गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. उनका असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है. गुल के पिता भारतीय सेना में जनरल रह चुके हैं. गुल एक एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री-वीओ आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ हैं. गुल ने साल 1999 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता. इसके साथ ही उन्हें अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का अवॉर्ड भी मिला.
गुल के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म ‘धूप’ से की. इसके बाद गुल ने 2005 में आई फिल्म ‘जुर्म’, ‘डोर’, ‘नोरमा सिक्स फीट अंडर’ , ‘हैलो’, ‘स्ट्रेट’ और ‘रण’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
इसके बीद गुल ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ चुनाव लड़ा. जिसमें वो मौजूदा सांसद किरण खेर के खिलाफ चुनाव मैदान में चंडीगढ़ से खड़ी हुई थीं. खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बुलेट पर पूरे चंडीगढ़ में खूब प्रचार किया. बावजूद इसके उन्हें नतीजों में निराशा हाथ लगी.
अपनी शादी से पहले उन्होंने मैक्सिम मैगजीन के कवर के लिए 2008 में एक फोटोशूट भी करवाया था जिसमें वह बेहद हॉट अंदाज में दिखाई दीं. इसके बाद गुल ने 2011 में अपने ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अटारी से शादी कर ली. अपनी शादी में गुल बुलेट पर हाथ लहराते हुए अपने ससुराल के लिए विदा हुई.