Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस: मोनालिसा का ‘लेस्बियन’ वाला वीडियो वायरल !

बिग बॉस: मोनालिसा का ‘लेस्बियन’ वाला वीडियो वायरल !

सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस के घर में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस सीजन में सेलेब हॉट कंटेस्टेंट मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा का एक जाना पहचाना चेहरा हैं, जो कि इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, मोनालिसा का वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी को-स्टार लेसबियन एक्ट करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • January 3, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस के घर में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस सीजन में  सेलेब हॉट कंटेस्टेंट मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा का एक जाना पहचाना चेहरा हैं, जो कि इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, मोनालिसा का वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी को-स्टार  लेसबियन एक्ट करती नजर आ रही हैं.
 
 
इस वीडियो को बॉलीवुड मूवीज किसेस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंस के पोस्ट किया गया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है, इतना ही नहीं इस वीडियो को दर्शकों द्वारा कूब पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि यह वीडियो एक बंगाली फिल्म के सीन से निकाला गया है. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है, लेकिन पर्दे पर उन्हें मोनालिसा के नाम से ही जाना जाता है. वायरस हुआ मोनालिसा का कुछ साल पुराना है.

#Monalisa #Biggboss10 #lesbain #Scene

A video posted by Follow For Follow (@bollywoodmovieskisses) on

 
 
वहीं बिग बॉस के घर की बात करें तो मोनालिसा इस हफ्ते मोनालिसा गौरव और बानी के साथ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन रविवार को दर्शक उस वक्त चौंक गए जब जब मोनालिसा के बजाए गौरव चोपड़ा बेघर हो गए. जबकि मोनालिसा को  गौरव और बानी से  कमजोर माना जा रहा था. 
 
 
इससे पहले मोनालिसा बिग बॉस के घर में मनु को किस करने और पूल में स्वामी ओम के साथ नहाने जैसी एक्टिविटीज़ के चलते चर्चा में रह चुकी हैं. 

Tags

Advertisement