मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के घर पर बने अवैध जिम को मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने तोड़ दिया गया है. इतना ही नहीं जिम को ढहाने के इस काम में हुए खर्च के भरपाई भी अर्जुन को ही करनी पड़ेगी.
खबर है कि बीएमसी को अर्जुन कपूर से 10 हजार रुपए वसूलने हैं जो कि उनके छत पर बने अवैध जिम को तोड़ने में खर्च हुए हैं. बीएमसी के एक अधिकारी का कहना है कि अर्जुन कपूर ने जो छत पर अपने पर्सनल जिम के लिए 30/16 स्क्वायर फीट का कंस्ट्रक्शन तैयार किया है, उसके लिए उन्होंने परमिशन नहीं ली है.
रिपोर्ट्स के अनुसार 30 दिसंबर को म्युनिसिपल स्टाफ कपूर के फ्लैट पर पहुंचे और अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया था. इसके बाद 1 जनवरी को म्युनिसिपल स्टाफ उनके घर फिर पहुंचे,लेकिन मजदूर की कमी के कारण यह काम पूरा न हो सका. इसके बाद आखिरकार सोमवार को बीएमसी ने अर्जुन की छत पर बने इस अवैध निर्माण को गिरा ही दिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीएमसी ने अर्जुन कपूर मुंबई के जुहू स्थित बंगले की छत पर बने अवैध जिम को लेकर नोटिस भेजा था. जिसमें कहा गया था कि र्जुन कपूर ने अवैध रूप से अपने मकान की छत पर एक कमरा बनाया है. इसके अलावा नोटिस में आगे यह भी कहा गया था कि अगर अर्जुन कपूर अगले एक हफ्ते में इस कमरे को नहीं तोड़ते हैं, तो बीएमसी खुद उनके घर जाकर कार्रवाई करेगी.