मुंबई. इस्तांबुल में नए साल की पार्टी के दौरान नाइटक्लब में हुए आतंकी हमले में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इस हमले में जान गंवाने वाले 39 लोगों में बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अजीस रिजवी भी शामिल हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्ववीट कर इस बबात की जानकारी दी है. हमले में मारे गए अबीस हसन पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी के बेटे और रिजवी बिल्डर्स के सीईओ भी थे. इसके अलावा अबीस एक बॉलीवुड डायरेक्टर/प्रोड्यूसर भी थे, वो सेलिब्रिटी सर्किल में काफी फेमस थे.
अबीस ने साल 2014 में ‘रोर: टाइगर ऑफ सुंदरबन’ फिल्म प्रोड्यूस की थी, जिसका प्रमोशन सलमान खान ने किया था. उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. अबीस रिजवी को श्रद्धांजलि देते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अबीस हम आपको याद करेंगे. मेरे प्रिय दोस्त आपकी आत्मा को शांति मिले. हम अपको प्यार करते हैं. आपने हमारे जीवन और दिलों में एक खालीपन सा छोड़ दिया है.
वहीं फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर लिखा है कि लंबे अर्से से दोस्त रहे अपने प्रिय दोस्त अबीस रिजवी की इस्तांबुल हमले में हुई मौत की खबर सुनकर मैं सदमे में हूं.
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टरअरशद वारसी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने एक शानदार व्यक्ति और अपने करीबी दोस्त अबीस को इस्तांबुल अटैक में खो दिया है…कब यह पागलपन रूकेगा…