करीना कपूर के इनकम टैक्स अकाउंट को हैक करने की कोशिश, IT सेल में शिकायत दर्ज
करीना कपूर के इनकम टैक्स अकाउंट को हैक करने की कोशिश, IT सेल में शिकायत दर्ज
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक तरफ जहां अपनी फैमिली के साथ खुशियां मना रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके घर में कोई सेंध मारने की कोशिश में था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हैकर ने करीना का IT अकाउंट में हेर फेर करने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ा.
January 2, 2017 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक तरफ जहां अपनी फैमिली के साथ खुशियां मना रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके घर में कोई सेंध मारने की कोशिश में था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हैकर ने करीना का IT अकाउंट में हेर फेर करने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स से जुड़े ब्यौरे को हैक करने की कोशिश कर रहा था. इस बात की भनक जैसे ही करीना के सीए को लगी वैसे ही उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस के साइबर सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया शख्स पैरा मिलिट्री फोर्स का सदस्य बताया जा रहा है.
बता दें कि सीए ने शिकायत में कहा था कि आरोपी उनकी क्लाइंट के वित्त वर्ष 2016-17 के आयकर से जुड़े डीटेल के साथ हेरफेर की कोशिश कर रहा था. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में हैकर ने करीना के इनकम टैक्स अकाउंट में सेंधमारी करके गलत रिटर्न भर दिया था. हैकर ने इसके लिए करीना के PAN नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया गया था.