मुंबई: फिल्म
‘कॉफी विद डी‘ के ट्रेलर और प्रोमो रिलीज बाद से ही फिल्म के डॉयरेक्टर विशाल मिश्रा और प्रोड्यूसर विनोद रहाणी को लगातार धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं. डॉयरेक्टर के मुताबिक जिस दिन ट्रेलर लॉन्च किया गया उसी दिन फोन आया. इंटरनेट कॉलिंग थी और नंबर की जांच की गई तो दुबई का नंबर था.
आपको बता दें कि डॉयरेक्टर ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में जाकर खुद को मिल रही धमकियों को लेकर शिकायत दर्ज कर दी है. इनका कहना है कि दाउद इब्राहिम की ओर से धमकियां मिल रही हैं.
इन धमिकयों में अक्सर यह बात कही जा रही है कि ‘डी’ कंपनी को लेकर गलत दिखाया जा रहा है. फिल्म के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर के मुताबिक ये धमकी भरे फोन उन्हें 14 दिसंबर 2016 से आ रहे हैं. नए-नए नंबर औऱ नए लोकेशन से आ रहे है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 1993 में
मुंबई ब्लास्ट को लेकर कई राज खोल सकते हैं. इस फिल्म के ट्रेलर, प्रोमो और कई दिलचस्प
वीडियो रिलीज किए गए हैं.
हाल हीं में इस फिल्म की एक दिलचस्प वीडियो रिलीज की गई थी जिसमें
दाउद अब्राहम का फेमस न्यूज एंकर और जर्नलिस्ट ब्लास्ट के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहा रहा है. जिसमें दाउद यह डायलॉग भी बोल रहा है कि ‘मैं गैंगस्टर नहीं हूं डॉन हूं’.