Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साल के दूसरे ही दिन बॉलीवुड से आई रिश्ते टूटने की खबर, नंदिता दास ने अपने पति से लिया तलाक

साल के दूसरे ही दिन बॉलीवुड से आई रिश्ते टूटने की खबर, नंदिता दास ने अपने पति से लिया तलाक

साल 2016 में कई जोड़ियां अलग हुई हैं और अब नए साल की शुरुआत में एक और कपल अलग हो रहा है. दरअसल, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शादी के 7 साल बाद नंदिता दास और सुबोध मस्कारा अलग होने वाले हैं. बता दें कि दोनों का 6 साल का बेटा विवान है.

Advertisement
  • January 2, 2017 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: साल 2016 बॉलीवुड के लिए ब्रेकअप का साल रहा क्योंकि पुरे साल ब्रेकअप की खबरें आती रहीं. लेकिन 2017 को यह दूसरा दिन है और बॉलीवुड गलीयारों से यह खबर आ रही है कि शादी के 7 साल बाद नंदिता दास अपने पति सुबोध मस्कारा से अलग होने वाली हैं. बता दें कि दोनों का 6 साल का बेटा विवान है.
 
इस बारे में जब नंदिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां यह खबरें सही हैं, सुबोध और मैंने मिलकर यह फैसला लिया है. लेकिन हमारा बेटा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी और हमारे बेटे की प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए. इस बारे में कुछ छुपाने के लिए नहीं है और ना ही कुछ बोलने के लिए है.’
 
नंदिता ने ये भी कहा कि उनके लिए अलग होना इतना आसान नहीं था खासकर की तब जब उनका एक बेटा है. बता दें कि दोनों ने साल 2010 में नंदिता ने सुबोध से शादी की थी. सुबोध से शादी करने से पहले नंदिता ने साल 2002 में सौम्या सेन से शादी की थी, लेकिन फिर दोनों साल 2007 में अलग हो गए थे.
 
नंदिता की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह 9 साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी करने वाली हैं, बता दें कि नंदिता की अगली फिल्म सआदत हसन मंटो पर आधारित होगी. 

Tags

Advertisement