मुंबई: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करन जौहर का शो ‘कॉफी विद करन’ में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे. नए साल की शुरुआत मीरा-शाहिद ने कुछ इस अंदाज में किया जो देखने लायक था. करन से दोनों ने खुल कर बातें की जिससे देख आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों एक दूसरे कितना ज्यादा प्यार करते हैं.
‘कॉफी विद करण’ का सबसे दिलचस्प गेम ‘रैपीड फायर राउंड’ के दौरान मीरा ने कुछ ऐसे सवाल के जवाब दिए जिसे जानकर आप भी हंस पड़ेंगे. मीरा से एक सवाल पूछा गया – वह कौन सी चीज होती है जो शादी को तोड़ती है मीरा का जवाब काफी दिलचस्प था उन्होंने कहा कि चीटिंग और गलत तरीके से सेक्स करना.
मीरा आगे कहती हैं कि जब शादी की बात चली तो मुझे लगा कि शाहिद के छोटे भाई रूहान के लिए रिश्ता आया जब पता चला शाहिद के लिए तो मुझे काफी आश्चर्य हुआ क्योंकि शाहिद मेरे से काफी बड़े हैं.
बच्चे को लेकर करन के सवाल पर मीरा का जवाब था कि शाहिद और मेरे में 13 साल का गैप है ऐसे में फैमिली प्लानिंग करना हमदोनों के लिए काफी असुविधाजनक था लेकिन फिर भी हमने यह कदम उठाया.