Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK ने शेयर किया ऐश्वर्य धनुष की बायोपिक फिल्म ‘मरियप्पन’ का पहला लुक

SRK ने शेयर किया ऐश्वर्य धनुष की बायोपिक फिल्म ‘मरियप्पन’ का पहला लुक

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष की अपकमिंग बायोपिक फिल्म 'मरियप्पन' का पहला लुक शेयर किया है. यह फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दैरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थान्गावेलु के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
  • January 2, 2017 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष की अपकमिंग बायोपिक फिल्म ‘मरियप्पन’ का पहला लुक शेयर किया है. यह फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दैरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थान्गावेलु के जीवन पर आधारित है.
 
 
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘हमारे राष्ट्रीय नायक मरियप्पम थान्गावेलु पर बायोपिक का पहला लुक यहां पेश किया जा रहा है. आपको शुभकामनाएं ऐश्वर्य धनुष’.
 
 
उसके बाद इसके जवाब में ऐश्वर्य ने लिखा ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपको और आपके परिवार को नए वर्ष की शुभकामनाएं.’
 
 
इस तमिल फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, ‘जो दुनिया सोचती है शायद आप वैसा ना सोच सकें, मगर आप क्या सोचते हैं वो वाकई में मायने रखता है.
 
 
तमिलनाडु के सलेम जिले के 21 वर्षीय हाई जम्पर के जीवन पर बनी इस फिल्म का नाम ‘मरियप्पन’ है. मरियप्पम ने रियो डी जनेरियो 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों  में ऊंची कूद में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था.

Tags

Advertisement