बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष की अपकमिंग बायोपिक फिल्म 'मरियप्पन' का पहला लुक शेयर किया है. यह फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दैरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थान्गावेलु के जीवन पर आधारित है.
Here’s presenting the first look of the biopic on #MariyappanThangavelu, our very own national hero, all the best @ash_r_dhanush pic.twitter.com/oD1avhkC4K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 31, 2016