Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2017 की प्रजेंटर होंगी प्रियंका चोपड़ा

गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2017 की प्रजेंटर होंगी प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनाव चुकीं प्रियंका चोपड़ा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. प्रिंयका को 2017 के गोल्डन ग्लोबल अवार्ड को प्रजेंट करने का न्योता मिला है.

Advertisement
  • December 31, 2016 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कैलिफोर्निया : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनाव चुकीं प्रियंका चोपड़ा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. प्रिंयका को 2017 के गोल्डन ग्लोब अवार्ड को प्रजेंट करने का न्योता मिला है.
 
प्रियंका ने इस बात की पुष्टि गोल्डन ग्लोब अवार्ड की ट्वीट को री-ट्वीट करके की है. ट्वीट में कहा गया है, ‘मुझे गोल्डन ग्लोबल अवार्ड के प्रजेंटर के तौर पर टिमोथी, जस्टिन थेरॉक्स और प्रिंयका चोपड़ा के नामों की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.’
 
 
8 नवंबर को कैलिफोर्निया के बेवर्ली में ‘द बेवर्ली हिल्टन’ से गोल्डन ग्लोब अवार्ड का लाइव प्रसारण होगा. शो की मेजबानी जिन्नी फैलन करेंगे. बता दें कि 2017 में दिये जाने वाले 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नामांकन की लिस्ट में फिल्म ला ला लैंड को 7 कैटेगरीज में और मून लाइट को 6 कैटेगरीज में नामांकित किया गया है.
 
 
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवु़ फिल्म बेवॉच का हाल ही दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, हालांकि इस ट्रेलर में प्रियंका का कुच पल के लिए ही नजर आई हैं लेकिन उनके फैंस को बेवॉच की रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार है. बेवॉच 26 मई 2017 को अमेरिका में रिलीज होगी.

Tags

Advertisement