मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. हालांकि साल 2016 उनके लिए काफी मिला जुला रहा. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से न्यू ईयर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2017 में वो शादी कर लेंगी.
जीं हां एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबकि कंगना ने ये बात खुद कही है. लेकिन कंगना के इस बयान एक और सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कंगना किससे शादी करने वाली हैं. कंगने से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ खास खुलासा नहीं किया है.
हमेशा हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इस साल दुल्हन बनने की इच्छा जाहिर की है. बता दें कि कंगना ने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान मां बनने की इच्छा भी जाहिर की थी.
इसके अलावा कंगना के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो 2017 में वो कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं. इस साल वो रंगून और सिमरन जैसी फिल्मों में लीड रोल में दिखेंगी. ‘रंगून’ एक पीरियड फिल्म है, जो 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी. इसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडिवाला और सिद्धार्थ कपूर इसके प्रड्यूसर हैं. सिमरन रियल लाइप पर आधारित फिल्म है. जिसमें कंगना एक तलाकशुदा महिला के किरदान में नजर आएंगी.