Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माहिरा खान का यह वीडियो बढ़ा सकता है ‘रईस’ की मुसीबत

माहिरा खान का यह वीडियो बढ़ा सकता है ‘रईस’ की मुसीबत

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस की मुश्किलें एकबार फिर से बढ़ सकती है. दरअसल, रईस में काम रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में माहिरा इंडिया की बुराई करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • December 31, 2016 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस की मुश्किलें एकबार फिर से बढ़ सकती है. दरअसल, रईस में काम रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में माहिरा इंडिया की बुराई करती नजर आ रही हैं. 
 
दरअसल, इनदिनों सोशल मीडिया पर माहिरा खान का एक वायरल हो रहा है. यह वीडियो 2011 का बताया जा रहा है, जिसमें माहिरा एक इन्टरव्यू के दौरान इंडिया की बुराई करतजी नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो में उनके साथ पाकिस्‍तानी कॉमेडियन उमर शरीफ भी मौजूद है, जो कि शो के दौरान कहते हैं कि इ‍ंडिया की कोई लड़की इतनी खूबसूरत नहीं है. मैंने तो तय कर लिया है कि मुझे सिर्फ अपने मुल्‍क को ही प्रमोट करना है, ओनली पाकिस्‍तान. इस पर माहिरा कहती है. ‘बिल्‍कुल, सही बात’ 
 
 
इसके अलावा शो के दौऱान माहिरा वीडियो में यह भी कहती दिखाई दे रही है कि आपको इंडिया से इंस्‍पायर (प्रेरित) नहीं होना चाहिए. बिल्कुल भी नहीं, हम लोग बॉलीवुड नहीं हैं. 

 
 
इस वीडियो को सोनम महाजन नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके अलावा इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि भारत और बॉलीवुड के बारे में हमारे देशभक्त ‘रईस’ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के विचार. आगे यह भी लिखा है कि कृपया अपना आत्म सम्मान खोकर ही ‘रईस’ देखें.
 
 
इस वीडियो को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि राज ठाकरे के रईस को हरी झंडी दिखाने के बाद भी यह वीडियो निर्माताओं के लिए नई मुसीबत की वजह बन सकती है.

Tags

Advertisement