Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रियल लाइफ में ऐसी दिखती हैं ‘दंगल गर्ल’, इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें..

रियल लाइफ में ऐसी दिखती हैं ‘दंगल गर्ल’, इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें..

आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' में गीता फोगट की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों मीडिया में छाईं हुई हैं. फिल्म में फातिमा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. फिल्म में फातिमा ब्वॉयकट लुक में हैं. लेकिन क्या आपको पता है शूटिंग से पहले फातिमा कैसी दिखतीं थी.

Advertisement
  • December 30, 2016 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगट की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों मीडिया में छाईं हुई हैं. फिल्म में फातिमा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. फिल्म में फातिमा ब्वॉयकट लुक में हैं. लेकिन क्या आपको पता है शूटिंग से पहले फातिमा कैसी दिखतीं थी.
 
 
आपने दंगल में गीता फोगट का लुक देखा होगा. लेकिन असल में काफी ग्लैमर और हॉट दिखती हैं. फातिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हमेशा फोटो भी शेयर करती रहती हैं. आपको दिखाते हैं उनकी कुछ हॉट तस्वीरें..
 
 
 
 
दंगल में फातिमा के बाल काफी छोटे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए फातिम ने अपना पूरा हुलिया बदल लिया और बाल कटवा दिए.
 
 
बाल कटवाने के बाद फातिमा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- Bye bye long hair.
 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने बताया था कि वो पिछले तीन साल से मुंबई में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था.
 
 
पिछले दिनों ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची फातिमा ने बताया कि उन्होंने तीन साल से लगातार काफी एड फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए लेकिन उनका कहीं भी सेलेक्शन नहीं हुआ.
 
 
फातिमा का कहना है कि उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं था कि दंगल फिल्म में एक्टिंग करने का और आमिर के साथ काम करने का मौका मिलेगा.

Tags

Advertisement