Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 10: रोहन ने स्वामी ओम को जड़ा जोर का चांटा और खुद को बाथरूम में किया बंद

Bigg Boss 10: रोहन ने स्वामी ओम को जड़ा जोर का चांटा और खुद को बाथरूम में किया बंद

देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस का 74वां दिन काफी हंगामे भरा रहा. एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने नियम तोड़ते हुए रोहन का खेल खराब करने की कोशिश की और उनके पालन-पोषण को लेकर कई सवाल उठाए तो रोहन मेहरा ने ओमजी के गाल पर जोर से तमाचा जड़ दिया.

Advertisement
  • December 30, 2016 3:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस का 74वां दिन काफी हंगामे भरा रहा. एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने नियम तोड़ते हुए रोहन का खेल खराब करने की कोशिश की और उनके पालन-पोषण को लेकर कई सवाल उठाए तो रोहन मेहरा ने ओमजी के गाल पर जोर से तमाचा जड़ दिया.
 
 
दरअसल बुधवार को स्वामी ओम ने रोहन पर हमला किया था ताकि वह कैप्टन बनने की रेस से बाहर हो जाएं. लेकिन ऐसा करने में स्वामी नाकाम रहे. उसके बाद कैप्टन टास्क के दौरान रोहन और मनवीर के बीच हो रहे फाइनल टास्ट को भी खराब करने की पूरी कोशिश की. इस पर गौरव ने स्वामी ओम को खींचा और उन्हें टास्क से दूर रहने की चेतावनी दी.. 
 
 
लेकिन स्वामी इस बात को मानने की बजाए गौरव को गंदे नामों से बुलाना शुरू कर दिया और उनके परिवार को भी काफी बुरा-भला कहा. उसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए जब स्वामी ओम ने उनका खेल बिगाड़ने लगे. स्वामी ओम ने रोहन को  फिर से अपना शिकार बनाया. फिर स्वामी ओम की हरकतों से गुस्से में आए रोहन ने उन पर हाथ उठा दिया.
 
 
उसके बाद सजा के तौर पर रोहन को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है. बिग बॉस ने रोहन के इस बर्ताव काफी निंदा भी की. इसके बाद रोहन ने खुद को बाथरुम में बंद कर दिया और बिग बॉस से कहा कि उन्हें घर से बाहर जाने दिया जाए नहीं तो वे शो में रहेंहे वे खुद को बाथरूम में बंद रखेंगे. 

यहां भी पढ़ें: 

Tags

Advertisement