मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर पर एक बार फिर पप्पियों की बरसात हुई है. बॉलीवुड की दो सबसे हॉट अभिनेत्रियों ने अर्जुन कपूर को करन जौहर के चैट शो कॉफी विथ करन पर किस किया.
पिछले रविवार को प्रसारित हुए इस शो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने शिरकत की थी. जिसमें एक गेम के दौरान अनुष्का और कटरीना दोनों ने अर्जुन को किस किया.
इससे पहले भी इसी शो में ऐसे ही गेम में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने भी अर्जुन को किस किया था.इस बार ये बारी अनुष्का और कटरीना की थी. दोनों ने इस मौके को हाथों-हाथ लिया और अर्जुन पर पप्पियों की बरसात कर दी.
हालांकि करन ने अर्जुन की चुटकी लेते हुए कहा कि अर्जुन ने खुद उनसे कहा था कि उन्हें अगली बार शो पर तब बुलाए जब शो पर कोई खूबसूरत अभिनेत्री मौजूद हो.