Video: ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ का रोमांस से भरा गाना ‘कुछ दिन’ रिलीज…
Video: ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ का रोमांस से भरा गाना ‘कुछ दिन’ रिलीज…
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का तीसरा गाना रिलीज हो गया है. फिल्म का यह तीसरा गाना 'कुछ दिन' आपको बहुत दिनों तक याद रहने वाला है. यह गाना बेहद रोमांटिक है, जिसे ऋतिक रोशन और यामी गौतम पर फिल्माया गया है.
December 29, 2016 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘काबिल’ का तीसरा गाना रिलीज हो गया है. फिल्म का यह तीसरा गाना ‘कुछ दिन’ आपको बहुत दिनों तक याद रहने वाला है. यह गाना बेहद रोमांटिक है, जिसे ऋतिक रोशन और यामी गौतम पर फिल्माया गया है.
जहां काबिल फिल्म का यह गाना ‘कुछ दिन’ राजेश रोशन ने कंपोज किया है, वहीं जुबिन नौटियाल ने इसे गुनगुनाया है. इसके अलावा मनोज मुंतासिर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इस गाने में ऋतिक रोशन और यामी गौतम दोनों ही बड़े खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
इस गाने को यूटूयूब पर रिलीज होने के बाद से ही काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऋतिक रोशन ने भी इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. जिसे काफी लाईक किया जा रहा है.
From the first thought to the last. From the first day to the last. #KuchDin is for love that lasts forever. https://t.co/iRvLgo2mxZ
इससे पहले फिल्म के दूसरे गाने में उर्वशी पॉपुलर सॉन्ग ‘सारा जमाना’ पर थिरकती नजर आईं हैं. इस गाने का ओरिजिनल सॉन्ग अमिताभ बच्चन की फिल्म से लिया गया है. यह गाना सोशल मीडिया पर पहले ही धमाल मचा चुका है.
बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ 25 जनवरी 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. राकेश रोशन प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘काबिल’ एक ऐसे कपल की कहानी है जो देख नहीं सकते और बाद में ऋतिक अपनी प्रेमिका यामी गौतम की मौत का बदला दुश्मनों से लेते हैं.