Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या अरबाज से तलाक के लिए मलाइका ने की है इतने पैसों की मांग ?

क्या अरबाज से तलाक के लिए मलाइका ने की है इतने पैसों की मांग ?

साल 2016 को ब्रेकअप का साल भी कहा जाता है. यह साल बॉलीवुड में कई ऐसे कपल के बीच ब्रेकअप हुआ जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इसी लिस्ट में है मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के नाम भी शामिल है.

Advertisement
  • December 28, 2016 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: साल 2016 को ब्रेकअप का साल भी कहा जाता है. यह साल बॉलीवुड में कई ऐसे कपल के बीच ब्रेकअप हुए जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इसी लिस्ट में है मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के नाम भी शामिल है.
 
 
बॉलीवुड की सबसे फीट और शानदार जोड़ी के बारे में कोई कभी यह नहीं सोच सकता था कि ये दोनों अलग हो जाएंगे. इस कपल की 18 साल की शादी टूटने की वजह अरबाज खान का असफल करियर बताया जा रहा है.
 
अंग्रेजी पॉर्टल मीड डे के मुताबिक इन दोनों के बीच तलाक की कई वजह सामने आ रही हैं. लेकिन बॉलीवुड गलीयारों से फिलहाल यह खबर आ रही है कि मलाइका ने अरबाज से आपसी समझौता से तलाक के लिए राजी होते हुए 10 करोड़ रूपये मांगा है.
 
 
Spotboye.com के मुताबिक अरबाज ने यह रकम देने के लिए हामी भर ली है और वह इस बात से तैयार हो गए हैं कि तलाक होने में जितना समय लगेगा वह उस पूरी अवधि के बीच में ही मलाइका को पूरे पैसे दे देंगे.  
 
 
 

Tags

Advertisement