मुंबई: ऋतिक रोशन और लिसा हेडन की एक बहुत ही हॉट तस्वीर एक फिल्म मैगजीन के कवर पेज पर सामने आई है. ये तस्वीर लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ली गई है.
इस तस्वीर में काफी फिट दिख रहे ऋतिक रोशन ने अपनी फिटनेस से जुड़ा एक राज खोला। उन्होंने बताया कि उनकी फिटनेस का राज ब्रोकली है. वह पिछले पांच सालों से हर रोज ब्रोकली खा रहे है. जिसकी वजह से वह इतने फिट है.
ऋतिक ने ये भी बताया कि उन्हें भारतीय खाना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि 2010 में फिल्म गुजारिश की शूटिंग के वक़्त उन्हें बहुत मजा आया. क्योंकि इस फिल्म के लिए मुझे अपना वजन बढ़ाना था. उस समय मैंने लगातार दो महीनों तक रोज समोसा और वड़ापाव खाए थे.