Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान की बर्थडे पार्टी में सुशांत ने सरेआम किया इस एक्ट्रेस को किस, तस्वीरें वायरल

सलमान की बर्थडे पार्टी में सुशांत ने सरेआम किया इस एक्ट्रेस को किस, तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के बर्थ डे पार्टी में कई र्सेलेब्रिटीयो का जलवा देखने को मिला. अब इतने सेलेब का हुजुम लगेगा तो कई तरह की न्यूज भी बनेगी. सलमान का बर्थ डे तो अपने आप में ही खास है लेकिन इस खास अवसर पर और भी बहुत कुछ हुआ जिसने इस पार्टी को खास बना दिया है.

Advertisement
  • December 28, 2016 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के बर्थ डे पार्टी में कई र्सेलेब्रिटीयो का जलवा देखने को मिला. अब इतने सेलेब का हुजुम लगेगा तो कई तरह की न्यूज भी बनेगी. सलमान का बर्थ डे तो अपने आप में ही खास है लेकिन इस खास अवसर पर और भी बहुत कुछ हुआ जिसने इस पार्टी को खास बना दिया है.
 
 
‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो चौक गईं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें चूम लिया. दरअसल कियारा और सुशांत ने इस फिल्म में साथ काम किया था. इसके बाद अब इन दोनों की मुलाकात बजरंगी भाईजान की पार्टी में हुई.
 
 
सुशांत जिस गर्मजोशी से कियारा से मिले उसे देखकर तो लगा कि इन दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. और तो और सुशांत अपनी पुरानी रिलेशनशिप को भूलकर कहीं आगे निकल चुके हैं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
 
बहरहाल कियारा ने ही इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसका कैप्शन लिखा, ‘यह होता है जब आप सुशांत सिंह राजपूत से लंबे समय के बाद मिलते हैं.’ कियारा ने इस घटना को नाम दिया ‘सुशअटैक’. आप भी देखिए वो फोटो जो कियारा ने शेयर किया है.

Tags

Advertisement