Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2016 में इन अभिनेत्रियों के घर गूंजी किलकारियां, श्वेता तिवारी ने दिया बेटे को जन्म

2016 में इन अभिनेत्रियों के घर गूंजी किलकारियां, श्वेता तिवारी ने दिया बेटे को जन्म

साल 2016 बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या टीवी सेलेब दोनों के लिए खास रहा. कई शादी के बंधन में बंधे तो कई सेलेब्री के घर में नया मेहमान आया. मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे के घर एक नन्ही परी ने कदम रखा. वहीं 'कसौटी जिंदगी की' से करियर की शुरुआत करने वाली और बिगबॉस कंटेस्टेंट रह चुकी श्वेता तिवारी 16 साल बाद एक बार फिर से मां बन गयी हैं. श्वेता ने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement
  • December 28, 2016 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: साल 2016 बॉलीवुड सेलिब्रिटी  हो या टीवी सेलेब दोनों के लिए खास रहा. कई शादी के बंधन में बंधे तो कई सेलेब्री के घर में नया मेहमान आया. मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे के घर एक नन्ही परी ने कदम रखा. वहीं ‘कसौटी जिंदगी की’ से करियर की शुरुआत करने वाली और बिगबॉस कंटेस्टेंट रह चुकी श्वेता तिवारी 16 साल बाद एक बार फिर से मां बन गयी हैं. श्वेता ने बेटे को जन्म दिया है.

 शाहिद को बेटी, करीना को बेटा, 2016 में इन हस्तियों के घर गूंजी किलकारी

रोशनी चोपड़ा एक बार फिर मां बन गई हैं. उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया है, जिसका नाम रेयान रखा है.चाहत खन्ना:

टीवी स्टार चाहत खन्ना ने एक बेटी को जन्म दिया. चाहत खन्ना ने सोनी टीवी के मशहूर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया था. आखिरी बार चाहत को जी टीवी के सीरियल ‘कबूल’ है में देखा गया था.
 
 
तेजय सिद्दु ने हाल ही में जुड़वा गर्ल बेबी हुई
 
फेमस टीवी स्टार साबिर की पत्नी एंड Khushiyon Ki Chaabi Meri Bhabhi स्टार कांची कौल ने फरवरी में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.
 
सालिनी खन्ना:
बेटा
 
‘कुबुल है’ में अपने नेगेटिव रोल के लिए फेमस आम्रपाली गुप्ता ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया.
 
Hui Sabse Parayi स्टारर करिश्मा रंधावा ने बेटे को जन्म दिया.

 

Tags

Advertisement