Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पार्टी करो, मजनू बन लैला के साथ नाचो भी लेकिन शराब पीकर गाड़ी मत चलाना- SRK

पार्टी करो, मजनू बन लैला के साथ नाचो भी लेकिन शराब पीकर गाड़ी मत चलाना- SRK

शराब पीना बहुत बुरी बात है और शराब पीकर गाड़ी चलाना उससे भी ज्यादा खराब आदत है. ये बात खुद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कही है. हाल ही में शाहरुख खान ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें वे ये कह रहे हैं इस न्यू ईयर में पार्टी जरूर करें लेकिन शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाएं.

Advertisement
  • December 28, 2016 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: शराब पीना बहुत बुरी बात है और शराब पीकर गाड़ी चलाना उससे भी ज्यादा खराब आदत है. ये बात खुद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कही है. हाल ही में शाहरुख खान ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें वे ये कह रहे हैं इस न्यू ईयर में पार्टी जरूर करें लेकिन शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाएं.
 
 
दरअसल ‘मास्टरस्ट्रोक डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ वाले नाम के इस कैंपेन के बारे में शाहरुख का कहना है वो कि इस बात से पूरी तरह सहमत हैं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक वीडिय़ो रिलीज किया है. टि्वटर पर शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा है कि इस साल स्मार्ट बनें लेकिन बेवकूफ न बनें. आप सभी को मेरा प्यार.
 
 
 
 
20 सेकेंड के इस वीडियो में शाहरुख कह रहे हैं, ‘पार्टी का माहौल है.. खूब पार्टी करो मजनू बनके लैला के साथ खूब नाचो… लेकिन शराब पीकर गाड़ी मत चलाना. इस वीडियो में शाहरुख पूरे अपने रईस के किरदार में नजर आ रहे हैं’
 
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों शाहरुख खान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मांगते थे उधार ?
 
आपको बता दें कि यह 26 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. 2005 में फिल्म परजानिया के लिए नैशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्शन का खिताब जीत चुके राहुल ढोलकिया ‘रईस’ का डायरेक्शन कर रहे हैं. इस फिल्म में लैला ओ लैला गाने में सनी का आइटम सॉन्ग भी धमाल मचाने वाला है.

Tags

Advertisement