Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने दमाद के फैक्ट्री पहुंचे बिग बी, नातिन नव्या के साथ शेयर की बेहतरीन तस्वीरें

अपने दमाद के फैक्ट्री पहुंचे बिग बी, नातिन नव्या के साथ शेयर की बेहतरीन तस्वीरें

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी नातिन को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अमिताभ ने हाल ही अपनी दिल्ली ट्रिप की कुछ तस्वीरे टि्वटर और फेसबुक पर शेयर की. जिसमें वो अपनी नातिन नव्या और नाति अगस्त्या नंदा के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • December 28, 2016 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी नातिन को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अमिताभ ने हाल ही अपनी दिल्ली ट्रिप की कुछ तस्वीरे टि्वटर और फेसबुक पर शेयर की. जिसमें वो अपनी नातिन नव्या और नाति अगस्त्या नंदा के साथ नजर आ रहे हैं. 
 
 
 
अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुबह सुबह चले गए दिल्ली, एक फिल्म बनाने मेरे ‘दमाद’ के लिए उनके ही फेक्ट्री एस्कोर्ट्स में.. और अभी वापस भी आ गए.. लेकिन सबसे सु्ंदर पल, अपने नाति-पोति ले मिलना..!!
 
 
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों शाहरुख खान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मांगते थे उधार ?
बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं.. अभी-अभी तो इनकी मां को हम जल्दी-जल्दी ब्रिच केंडी हॉस्पिटल ले जा रहे थे उनकी डिलीवरी के लिए..और अब ये हाल है.. अद्भुत.. !!
 

 
 
 
दरअसल अमिताभ बच्चन अपने दामाद की ट्रैक्टर फैक्ट्री की एक प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे. आपको बता दें कि अमिताभ के दमाद एक बिजनेस मैन हैं.  दिल्ली में उनकी ट्रेक्टर बनाने वाली फेक्ट्री है. उनकी फेक्ट्री का नाम एस्कोर्ट्स है.

Tags

Advertisement