Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंट्रोल रूम का वीडियो Viral, तो क्या बिग बॉस के घर में होने वाला ड्रामा स्क्रिप्टेड है !

कंट्रोल रूम का वीडियो Viral, तो क्या बिग बॉस के घर में होने वाला ड्रामा स्क्रिप्टेड है !

इंडिया के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस आए दिन एक नई कंट्रोवर्सी और विवादित कंटेस्टंट की वजह से चर्चा में बना रहता है. आए दिन इस घर में नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. कभी कोई प्यार करता है तो कभी कोई बहुत बड़ा दुश्मन बन जाता है. इस वजह से शो को कई बार स्क्रिप्टेड भी कहा जा चुका है.

Advertisement
  • December 28, 2016 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडिया के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस आए दिन एक नई कंट्रोवर्सी और विवादित कंटेस्टंट की वजह से चर्चा में बना रहता है. आए दिन इस घर में नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. कभी कोई प्यार करता है तो कभी कोई बहुत बड़ा दुश्मन बन जाता है. इस वजह से शो को कई बार स्क्रिप्टेड भी कहा जा चुका है.
 
 
बिग बॉस का यह शो स्क्रिप्टेड है या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन मेकर्स इस बात से लगातार इंकार करते रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है.जिसमें बिग बॉस का कंट्रोल रूम दिखाया जा रहा है.
 
 
यह वीडियो असली है या नकली इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर असली है तो इस वी़डियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि शो में स्क्रिप्ट फॉलो कराए जाने वाली ऐसी कोई चीज नहीं है. कंट्रोल रूम में बैठे लोग सिर्फ कंटेस्टंट को कैमरा के जरिए मॉनीटर करते नजर आ रहे हैं. 
 
 
मालूम हो कि शो से बाहर निकाले जाने के बाद कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा ने भी मेकर्स पर आरोप लगाए थे. प्रियंका ने एक फेसबुक वीडियो में कहा कि उन्हें शो से निकाला नहीं गया बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से शो से बाहर आई हैं.
 
 
गौरतलब है कि प्रियंका के भाई समीर जग्गा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर चैनल आड़े हाथों लिया था. समीर ने फेसबुक में एक पोस्ट पर लिखा कि ‘यह पूरा टीआरपी का खेल है. इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट लिखि थी कि बिग बॉस की टीआरपी प्रियंका और बाबा ही हैं

Tags

Advertisement