मुंबई: साल 2016 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल रिलीज हुई ज्यादातर फिल्मों ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि इस साल कई अलग-अलग तरह की फिल्में रिलीज हुई और सभी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा.
कई फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की, आज हम आपको उन टॉप 8 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होनें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले इस लिस्ट में हम सुल्तान का जिक्र करेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. यह हिंदी फिल्म में ऐसी एकलौती फिल्म है जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी. ‘एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. नीरज पांडे निर्देशित फिल्म में धोनी के रांची से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तक के सफर को दिखाया गया है.
सिनेमाघरों में पिछले माह 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म में धोनी के कप्तान बनने तक के सफर में आए उतार-चढ़ावों पर रोशनी डाली गई है. फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार, फिल्म ने आठ अक्टूबर को 5.20 करोड़ रुपये की कमाई की. इस लिहाज से बायोपिक ने कुल 132.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने रिलीज होने के एक सप्ताह के अंदर 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था. ये ड्रामा रोमांटिक फिल्म 28 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज हुई थी और रिलीज होने पर कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.
बॉलीवुड की यह फिल्में एयरलिफ्ट(Rs 129 cr), रूस्तम(Rs 129 cr), हाउसफुल 3(Rs 107.70 cr) ने भी 100 करोड़ के क्लब में अपनी पहचान बनाई. तीनों खान को मुकाबला देते हुए अक्षय की फिल्म ‘रूस्तम’ को लोगों ने काफी पसंद किया. बता दें कि फिल्म रूस्तम में प्यार है, बेवफाई है, ड्रामा है, आंसू है और देशभक्ति भी है.