Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका जग्गा के भाई ने किया खुलासा, प्रेगनेंसी की वजह से बहन के व्यवहार में आई थी चिड़चिड़ाहट

प्रियंका जग्गा के भाई ने किया खुलासा, प्रेगनेंसी की वजह से बहन के व्यवहार में आई थी चिड़चिड़ाहट

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा की बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते ही आए दिन नई-नई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने एक वीडियो जारी किया था. प्रियंका ने इस वीडियो में अपनी एलिमिनेशन की पूरी कहानी बताई. थी और अब इन सब के बीच प्रियंका के भाई समीर ने फेसबुक में एक पोस्ट पर लिखा.

Advertisement
  • December 27, 2016 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा की बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते ही आए दिन नई-नई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने एक वीडियो जारी किया था. प्रियंका ने इस वीडियो में अपनी एलिमिनेशन की पूरी कहानी बताई. थी और अब इन सब के बीच प्रियंका के भाई समीर ने फेसबुक में एक पोस्ट पर लिखा.
 
 
 
समीर ने लिखा है कि ‘यह पूरा टीआरपी का खेल है सलमान जी अगर प्रियंका बत्तेमीज है तो आप ही चुप हो जाते. टीआरपी के लिए दूसरे की बिमार बहन के साथ क्या कर दिया. अच्छा हुआ आपकी शादी नहीं हुई. बच्ची ने शो के लिए जान लगाई. अरे विदा तो इज्जत के साथ करते.
 
 
इससे पहले भी समीर ने फेसबुप पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि बिग बॉस की टीआरपी प्रियंका और बाबा हैं. सलमान खान ने टीआरपी बचाने का लिया ऐसा एंड दिखाया ताकि पब्लिक आज पागल हो जाए और सारा इंडिया ‘बिग बॉस’ देखे. इसमें ही आगे समीर लिखते हैं शो के लिए अपना बच्चा मार दे क्या. कुछ समय बाद समीर ने ये पोस्ट हटा दी.
 
 

Tags

Advertisement