मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, सलमान खान आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने अपने फैन्स के लिए ‘बीइंग इन टच’ नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया है.
सलमान खान ने अपने ट्वविटर पेज पर इस बारे में जानकारी देते हुए इस एप को लॉन्च किया है. सलमान ने लिखा है कि ‘बीइंग इन टच’ गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हो चुका है, डाउनलोड करें. इसी के साथ सलमान खान ने एक वीडियो भी शेयर करते हुए कहा है कि हम आपका स्वागत करते हैं ‘बीइंग इन टच’ में… स्वागत है आपका….
इसके अलावा सलमान खान ने अपने बर्थडे को सभी के लिए खास बनाने का फैसला करते हुए बीइंग ह्यूमन पर ऑफर दिया है. दंबग खान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि एप के जरिए ‘बीइंड ह्यूमन’ से खरीदारी करेंगे तो उन्हें उसमें 51 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
साल 1965 को 27 नवंबर के दिन जन्मे बॉलीवुड के इस दंबग खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पूरा हिंदुस्तान काफी उत्साहित है. ट्विटर पर सलमान को हर तरफ से शुभकामनाएं दी जा रही हैं.