मुंबई. बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर होने के बावजूद भी सलमान 25 साल के किसी जवान से कम नहीं हैं. इतना ही नहीं फिल्मों को हिट कराने के लिए सलमान खान का नाम ही काफी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान बी ग्रेड के डायरेक्टर के पास काम मांगने गए थे.
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 में हुआ था. उनके पिता सलीम खान बॉलीवुड के जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर हैं. वहीं सलमान की मां सलमा हिंदू हैं और यही वजह है कि सलमान हमेशा यह कहते हैं कि वो आधे हिंदू हैं और आधे मुस्लिम हैं. वहीं आज सलमान फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल कर चुके हैं. जहां सिर्फ उनका सिक्का चलता है.
लेकिन उनके शुरुआती करियर की बात करें तो सलमान ने अपनी पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की थी और इसके बाद वो मुंबई आ गए, आगे की पढ़ाई उन्होंने यहीं से की. सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में सबसे पहले एक कैंपा कोला के विज्ञापन के लिए कैमरा फेस किया था. यह विज्ञापन भी उन्हें किस्मत से ही मिली थी. क्योंकि इस विज्ञापन के लिए एड के डायरेक्टर को एक स्वीमिंग करने वाला लड़का चाहिए था और सलमान की बॉडी देखकर उन्हें यह रोल दिया गया.
भले ही आज बॉलीवुड में सलमान का सिक्का चलता है लेकिन कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान काम मांगने के लिए बी ग्रेड के डायरेक्टर आनंद गिरधर के पास गए थे. खास बात यह है कि उस वक्त डायरेक्टर ने उन्हें बिना काम दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इतना ही नहीं ऐसा भी वक्त था जब सलमान बसों के धक्के खाते हुए सेट पर पहुंचा करते थे.
कोशिशों और मेहनत के बाद उनकी जिंदगी में नया मोड़ 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से आया. इस फिल्म में सूरज बड़जात्या ने सलमान को ब्रेक दिया था. इसके बाद तो 90 के दशक में उनकी किस्मत का तारा बेहद टिमटिमाने लगा और इस दौरान आई फिल्में पत्थर के फूल, बागी, साजन, सनम बेवफा जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीववुड का सुल्तान बना दिया.