Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे मीरा-शाहिद, EX के लेकर किया दिलचस्प खुलासा

‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे मीरा-शाहिद, EX के लेकर किया दिलचस्प खुलासा

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल शाहीद कपूर और मीरा राजपूत जल्द ही करण जौहर के साथ कॉफी पीते दिखेंगे. जी हां आप सही सोच रहे हैं करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आप इन दोनों का कुछ ऐसा अंदाज देखने को मिलेगा जिससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा.

Advertisement
  • December 26, 2016 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल शाहीद कपूर और मीरा राजपूत जल्द ही करण जौहर के साथ कॉफी पीते दिखेंगे. जी हां आप सही सोच रहे हैं करण के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आप इन दोनों का कुछ ऐसा अंदाज देखने को मिलेगा जिससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा.

शाहिद और मीरा का यह एपिसोड 1 जनवरी को प्रसारित होगा. इस एपिसोड से जुड़े एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें करण शाहिद से पूछते है कि क्या मीरा के एक्स के बारे में पता है. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब शाहिद और मीरा को एक साथ अपने दिल के राज इस शो पर खोलते नजर आएंगे.

 

शाहिद कपूर, इससे पहले ‘कॉफी विद करण’ के सभी सीजन्‍स में नजर आ चुके हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब शाहिद अपनी पत्‍नी मीरा के साथ यह कॉफी पीते नजर आएंगे.

फिल्में जितनी हिट ‘लव लाइफ’ उतनी ही फ्लॉप : करण जौहर

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में शाहिद ने पत्‍नी मीरा के साथ, करण जौहर के इस चैट शो से अपनी एक तस्‍वीर शेयर की थी. इस एपिसोड के प्रोमो में शाहिद और मीरा अपने पुराने रिश्‍तों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

 
शाहिद ने इस दौरान यह भी कहा कि वह अभी तक मीरा के पुराने बॉयफ्रेंड्स के बारे में सब नहीं जानते. शाहिद और मीरा आपस में काफी मस्‍ती करते दिखाई दिए. करण जौहर ने शाहिद की एक बुरी आदत के बारे में पूछा तो मीरा ने बताया कि वह बहुत डकार लेते हैं.
 
करण जौहर शाहिद से पूछते हैं कि क्‍या आपने अपनी ‘एक्‍स’ को अपनी शादी में बुलाया था, तो इस पर शाहिद कहते हैं, ‘यह पता नहीं लेकिन उनमें से कोई आया नहीं था.’ वहीं करण जौहर ने मीरा से पूछा कि हम शाहिद के शादी से पहले के रिश्‍तों के बारे में जानते हैं लेकिन आपके नहीं. इस पर मीरा कुछ बोलती कि पहले ही शाहिद ने जवाब दिया कि इनके रिश्‍ते, मेरे रिश्‍तों से कम नहीं थे.’ शाहिद और मीरा की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी.
 

Tags

Advertisement