Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धमाकेदार एंट्री के साथ आमिर की ‘दंगल’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल

धमाकेदार एंट्री के साथ आमिर की ‘दंगल’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल

आमिर की फिल्म दंगल 23 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाना भी शुरु कर दिया है. इस फिल्म को देशभर की करीब 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को दर्शको और समीक्षकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
  • December 26, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आमिर की फिल्म दंगल 23 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाना भी शुरु कर दिया  है. इस फिल्म को देशभर की करीब 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को दर्शको और समीक्षकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के पहले दिन दंगल 29.87 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग हुई . वहीं फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 34.82 करोड़ रुपए थी. और रविवार को फिल्म को 42 करोड़ं रुपए का प्रॉफिट हुआ. फिल्म 3 दिन की कमाई 106.95 करोड़ रुपए थी. इस तरह दंगल ओपनिंग में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
 
 
फिल्म  3 दिनों  में  कुल 106.95 करोड़ रुपए की कमाई करके 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. जिसमें तमिल और तेलगु वर्जन ने भी करीब 59 लाख रुपए की कमाई की.
 
70 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म को सुपरहिट होने के लिए 100 करोड़ तक का कलेक्शन करना था. जो फिल्म ने पहले वीकेंड में ही निकाल लिया है. इसके बाद फिल्म अपना प्रॉफिट कमाएगी. 
 
 
आपको बता दें कि फिल्म ‘दंगल’ में हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट और उनकी बेटियों की कहानी है. इस फिल्म में फोगल पहलवान की भूमिका आमिर खान ने निभाई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.

Tags

Advertisement