Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है आमिर की ‘दंगल’

पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है आमिर की ‘दंगल’

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म 'दंगल' इंडिया में 23 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. खबरे आ रही हैं कि पाकिस्तान में जल्द ही यह फिल्म रिलीज हो सकती है. वहां के लोकल व्यापारी प्रधानमंत्री से देश में फिल्म के रिलीज की औपचारिक मंजूरी मिलने की आशा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं पाकिस्तान में फिल्म की जल्दी ही स्क्रीनिंग होगी.

Advertisement
  • December 26, 2016 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मूंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म ‘दंगल’ इंडिया में 23 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. खबरे आ रही हैं कि पाकिस्तान में जल्द ही यह फिल्म रिलीज हो सकती है. वहां के लोकल व्यापारी प्रधानमंत्री से देश में फिल्म के रिलीज की औपचारिक मंजूरी मिलने की आशा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं पाकिस्तान में फिल्म की जल्दी ही स्क्रीनिंग होगी.
 
 
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक  सूचना, प्रसारण एवं राष्ट्रीय धरोहर मंत्रालय ने वाणिज्य मंत्रालय के साथ शरीफ को एक आधिकारिक समीक्षा भेज कर पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज के लिए उनकी इजाजत मांगी है.
 
 
 
वहां के लोक डिस्ट्रीब्यूटर  ने भारतीय मीडिया में आई खबरों को झूठा बताया है कि पाकिस्तान में यह फिस्म नहीं रिलीज होगी. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग में एक हफ्ते के देरी हो सकती है.
 
 
 जियो फिल्म्स के मोहम्मद नासिर ने बताया कि भारतीय मीडिया की ये खबरें झूठी हैं. ये बात सच है कि पाकिस्तान में फिल्म के रिलीज को लेकर कई अड़चनों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने अभी तक आस नहीं खोई है. फिल्म में एक हफ्ते की देरी से रिलीज कर सकते हैं. 
 
हालांकि अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं किया गया है.मंत्रालय में मौजूद एक सूत्र से इस बात का पता चला है कि अब सिर्फ प्रधानमंत्री ही चीजों को आगे बढ़ा सकते हैं. 
 
आपको बता दें कि उरी में सेना में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के तनाव बढ़ने की वजह से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी.

Tags

Advertisement