मुंबई : बॉलीवुड में एक ऐसी जोड़ी है जिसके आगे बड़े-बड़े संगीतकार पानी भरते हैं. आपको अंदाजा तो हो ही गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. बता दें कि साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी बीजेपी में शामिल हो गई है.
रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में साजिद-वाजिद बीजेपी में शामिल हुए. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मैजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अटल जी ने देश की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पूरे जीवन काम किया और अब उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कम-से-कम 10 लोगों को डिजिटल लेन-देन की प्रक्रिया सिखाने की अपील की.
बॉलीवुड हस्तियों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई अभिनेताओं ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. हाल ही में अभिनेता राजपाल यादव ने खुद की राजनीतिक पार्टी बनाते हुए अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. वे यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में 403 में से 390 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.