बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस नए साल पर अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कुछ दिन पहले अंग्रेजी पॉर्टल में दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा वह अगले साल जनवरी में दो बॉलीवुड फिल्म साइन करेंगी तो दूसरी तरफ क्रिसमस पर एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें कुछ खास अंदाज में प्रियंका सभी को क्रिसमस की बधाई दे रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस नए साल पर अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कुछ दिन पहले अंग्रेजी पॉर्टल में दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा वह अगले साल जनवरी में दो बॉलीवुड फिल्म साइन करेंगी तो दूसरी तरफ क्रिसमस पर एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें कुछ खास अंदाज में प्रियंका सभी को क्रिसमस की बधाई दे रही हैं.
भंसाली की इस फिल्म में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा
इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा लोकप्रिय भारतीय मूल की कनाडाई ऑनलाइन फेम लिली सिंह के साथ नजर आ रही हैं. लिली ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब पर फिल्म की वीडियो शेयर की है.
न्यू ईयर पर प्रियंका का फैंस को तोहफा, जनवरी में साइन करेंगी दो बॉलीवुड फिल्में
This was so much fun @IISuperwomanII Merry Christmas everyone…. https://t.co/guU0w8XnY8 https://t.co/mmQ3vWqHXN
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 25, 2016
इस वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ‘हाउ टू बी ए गुड विंग वुमन’ के साथ प्रियंका पूरी तरह फिट हैं. यह हॉलीडे सीजन है. और इस सीजन में प्रियंका का बेबाक अंदाज आपको उनका दीवाना बना देगा.
प्रियंका चोपड़ा बनीं Unicef की ग्लोबल गुडविल अंबेसडर
बता दें कि यह पहली बार हुआ है, जब 28 वर्षीय ‘बाजीराव मस्तानी’ एक्ट्रेस प्रियंका ने यूट्यूब के लिए काम किया है. प्रियंका ने रविवार सुबह ट्विटर पर कहा कि वीडियो के लिए काम करना मजेदार था.उन्होंने ट्वीट किया, “सुपरवुमन वीडियो काफी मजेदार था. सभी को क्रिसमस की बधाई.”