Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तैमूर की पहली क्रिसमस को कुछ इस तरह खास बनाया सैफीना ने, देखें फोटो

तैमूर की पहली क्रिसमस को कुछ इस तरह खास बनाया सैफीना ने, देखें फोटो

बॉलीवुड की सबसे हॉट मम्मी करीना कपूर और पिता सेफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ हॉस्पिटल से घर वापस आ गए हैं . कैंडी हॉस्पिटल के बाहर खड़े सैफ- करीना को बेटे तैमूर के साथ स्पॉट किया गया था. बता दें कि करीना कपूर ने बीते मंगलवार बेटे तैमूर को जन्म दिया.

Advertisement
  • December 25, 2016 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट मम्मी करीना कपूर और पिता सेफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ हॉस्पिटल से घर वापस आ गए हैं. कैंडी हॉस्पिटल के बाहर खड़े सैफ- करीना को बेटे तैमूर के साथ स्पॉट किया गया था. बता दें कि करीना कपूर ने बीते मंगलवार बेटे तैमूर को जन्म दिया.
 

इसके पूरे चार दिन बाद यानी शनिवार को उन्होंने अपने घर पर एक क्रिसमस पार्टी होस्ट की, जिसमें सैफ अली खान (और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह) की बेटी सारा अली खान स्टनिंग लुक में नजर आईं तो बेटे इब्राहिम अली खान भी पार्टी पहुंचे. उनके अलावा, सैफ की बहन सोहा अली खान, बहनोई कुणाल खेमू और मां शर्मिला टैगोर पार्टी में शामिल हुईं.

 
 
करीना की खास दोस्त मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने भी पार्टी में शिरकत की. कपूर खानदान से पहुंचे कई लोग. इस फोटो में तैमूर अपने पिता सेफ अली खान के गोद में है और बगल में करीना कपूर खड़ी हैं. करीना ब्लू कलर के टॉप एंड सेफ अली खान ब्लू कलर के टी शर्ट में नजर आ रहे हैं.
 
 
करीना के मायके या कपूर खानदान की बात करें तो उनके पिता रणधीर कपूर, मां बबिता, चाचा कुणाल कपूर (शशि कपूर के बेटे) और बहन करिश्मा कपूर सहित कुछ और मेंबर्स भी पार्टी में नजर आए.

Tags

Advertisement