मुंबई: 2016 का आखिरी महीना चल रहा है. हमेशा की तरह इस साल भी बॉलीवुड में हजारों फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन कुछ ही फिल्में होती हैं जो दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना देती है. ऐसे ही आपको बताते हैं साल 2016 की कुछ हिट फिल्में जिनकी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई होने के साथ-साथ दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ दी…
नीरजा-
राम माधवानी निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया था. सोनम कपूर स्टारर इस फिल्म की लागत 21 करोड़ रुपए थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 76 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से इसका प्रॉफिट 55 करोड़ रुपए यानी 260% रहा. इस फिल्म की खास बात यह भी है कि प्रॉफिट के मामले में ‘नीरजा’ सलमान खान की ‘सुल्तान’ पर भारी पड़ गई.
सुल्तान-
अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म सुल्तान में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपए था. फिल्म ने कुल 300 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म का प्रॉफिट 234% था.
पिंक –
महिलाओं पर आधारित फिल्म पिंक का विषय दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी. जिनकी दमदार एक्टिंग की वजह से फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. पिंक का बजट 21 करोड़ रुपए था और बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म का प्रॉफिट 47 करोड़ रुपए यानि 224% था.
एयरलिफ्ट-
एयरलिफ्ट की असली कहानी पर आधारित फिल्म थी. जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए था. फिल्म में कुल 129 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म को 89 करोड़ का प्रॉफिट या 223 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. फिल्म 2016 की शुरुआत में रिलीज हुई थी.
रुस्तम-
यह साल अक्षय कुमार के लिए काफी अच्छा रहा. नानावटी केस पर आधारित मूवी रुस्तम दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए था. फिल्म की कमाई 127 करोड़ रुपए थी. फिल्म को कुल 87 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था और फिल्म का प्रॉफिट 218 % था.
बागी-
सब्बीर खान निर्देशित फिल्म बागी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आईं थी. फिल्म का बजट 38 करोड़ रुपए था और फिल्म ने 756 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस हिसाब फिल्म को कुल 38 करोड़ रुपए का फायदा यानि 100 % रहा.