Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने इस गाने की रीमेक पर सनी लियोनी को ठुमकता देखकर खुश हैं जीनत अमान

अपने इस गाने की रीमेक पर सनी लियोनी को ठुमकता देखकर खुश हैं जीनत अमान

अपनी हॉट अदाओं से परदे पर आग लगाने वाली अभिनेत्री जीनत अमान आज-कल बहुत खुश हैं. दरअसल उनकी इस ख़ुशी की वजह रईस फिल्म का नया गाना 'लैला ओ लैला' है.

Advertisement
  • December 24, 2016 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: अपनी हॉट अदाओं से परदे पर आग लगाने वाली अभिनेत्री जीनत अमान आज-कल बहुत खुश हैं. दरअसल उनकी इस ख़ुशी की वजह रईस फिल्म का नया गाना ‘लैला ओ लैला’ है. 
 
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस गाने में ऐसा क्या है जिससे जीनत इतनी खुश हैं. दरअसल रईस फिल्म का ये गाना 1980 में आई फिल्म कुर्बानी के गाने ‘लैला मैं लैला’ का रीमेक है.
 
 
जिसे सनी लियोनी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. एक प्रेस रिलीज के मुताबिक जीनत अमान इस समय विदेश में है पर अपनी फिल्म के इस गाने के रीमेक से वह बेहद खुश हैं.
 
 
उन्होंने कहा.’मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे ‘दम मारो दम’ और ‘लैला ओ लैला’ गानों का रिमिक्स किया गया. पूरी नई पीढ़ी को इसको सुनने का मौका मिलता है.’
 
 
शाहरुख खान और माहिर खान द्वारा अभिनीत ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे, फिल्म के निर्देशक राहुल ढ़ोलकिया हैं.

Tags

Advertisement