मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के लिए 2016 र्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल दोनों तरह से बहुत ही खास रहा है. कंगना इस साल किसी न किसी वजह से न्यूज में छाई रहीं. कभी अपने गंदे कपड़ो की वजह से तो कभी बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन से अफेयर को लेकर पूरे साल कंगना न्यूज की क्वीन बनी रहीं.
इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का झगड़ा बॉलीवुड से लेकर मीडिया तक टॉकिंग प्वाइंट बना रहा. एक दूसरे पर दोनों ने कई आरोप भी लगाए लेकिन कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा. एक अंग्रेजी पॉर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा मुझे लेकर मीडिया में तरह-तरह की जो भी बातें आ रही थी उसे सुनकर लगता था कि ‘मैं नंगी हो गई हूं’. साथ ही कंगना ने ये भी कहा दिन पर दिन ऐसा लग रहा था कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ में घुसते चले आ रहे हैं.
कंगना से इस केस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जैसे ही लोगों के समाने उनके लव-लेटर लीक हुए उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मैं दुनिया के सामने नेकेड हो गई हूं. कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं. मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थीं. अपने दोस्तों के सर्कल में ही मैं जोक स्टफ बन गई थी. लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे.
आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी भी बोल देते हैं. लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया. मैं किसी भी तरह विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी. लेकिन अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं.’ इन सब में एक सबसे अच्छी बात यह हुई थी कि मुझे लेकर जो भी बातें कही जा रही थी जैसे किसी ने मुझे ‘साइकोपैथ’, किसी ने ‘WITCH’ तक कह दिया लेकिन उस खराब समय में भी मेरे फैंस ने मेरा साथ छोड़ा और उन्होंने इस पूरे मामले में विनर साबित किया है. जिसकी वजह से मैं आज भी करोड़ो दिलों पर राज करती हूं.