Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 10: मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड की घर में एंट्री, मनु-मनवीर को सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 10: मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड की घर में एंट्री, मनु-मनवीर को सुनाई खरी-खोटी

रियालिटी शो बिग बॉस का अब आखिरी दिन चल रहा है. जिसमें आए दिन कुछ ना कुछ इंट्रेस्टिंग होता रहता है. हाल ही प्रसारित हुए बिग बॉस के घर में कंटेस्टंट को उनके करीबियों से मिलने का मौका मिला. जिसके तहत मोना अपने ब्यॉयफ्रेंड से मिली.

Advertisement
  • December 23, 2016 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: रियालिटी शो बिग बॉस का अब आखिरी दिन चल रहा है. जिसमें आए दिन कुछ ना कुछ इंट्रेस्टिंग होता रहता है. हाल ही प्रसारित हुए बिग बॉस के घर में कंटेस्टंट को उनके करीबियों से मिलने का मौका मिला. जिसके तहत मोना अपने ब्यॉयफ्रेंड से मिली.
 
 
दरअसल बिग बॉस ने  फैमिली एप्प टास्क दिया था. जिसमें गार्डन में रखी एक बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज थी और बिग बॉस एक-एक करके सभी सदस्यों को एक्टिविटी एरिया में बुलाकर उन्हें चार ऑप्शन देते हैं. इसमें उन्हें अपने एक परिवार के सदस्य से मिलने का मौका मिलता है.  बैटरी कुछ प्रतिशत कम हो जाती है. स्वामी ओम और मनु पंजाबी को यह जिम्मेदारी दी जाती है कि वो इस बात का ख्याल रखें कि बैटरी पूरी तरह से खत्म ना हो.
 
 
सबसे पहले प्रियंका को अपनों से मिलने का मौका मिलता जिसमें जग्गा 60 प्रतिशत बैटरी का इस्तेमाल करके 10 मिनट के लिए अपने बच्चों से मिलती हैं. उसके बाद जैसे ही प्रियंका के बच्चे घर में एंट्री करते हैं सभी घरवाले सब कुछ भूलाकर उनके साथ कुछ अच्छे वक्त बिताते हैं. इसके बाद गौरव की बारी आई तो उन्हें अपने भाई से फोन पर बात करने का या फिर उससे दो मिनट के लिए मिलने का मौका मिलता है.
 
 
घर में लड़ाई-झगड़े और रोने-धोने के बाद मोनालिसा को तीन महीने बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने का मौका मिलता है. विक्रांत इस बार घर में एंट्री करके मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर के साथ लड़ाई करते हैं. वो इस मौके का फायदा उठाकर मनोज और मनु के प्रति अपनी नापसंद का इजहार करते हैं. लेकिन घर से बाहर जाने से पहले वो मोना को इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि एक्ट्रेस पर उन्हें पूरा भरोसा है और वो उससे बहुत प्यार करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए वो उनका साथ नहीं छोड़ेंगे.
 
इसके बाद लोपामुद्रा और प्रियंका जग्गा के बीच एक बार से कैट फाइट होती है. लोपा बहुत जोर से प्रियंका पर चिल्लाती हैं वहीं मनवीर और मनु उसे शांत करने की कोशिश करते हैं. उसके बाद घर का माहौल गर्म होते देख बिग बॉस प्रियंका को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपनी भाषा पर ध्यान दें और भद्दे कमेंट्स का इस्तेमाल ना करें. 

Tags

Advertisement