Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस न्यू ईयर पर अपने पेरेंट्स के साथ बिलकुल न देखें ये फिल्में

इस न्यू ईयर पर अपने पेरेंट्स के साथ बिलकुल न देखें ये फिल्में

न्यू ईयर पर हम कई तरह का प्लान करते हैं जैसे पार्टी करना, पेरेंट्स के साथ मूवी प्लान करना, पेरेंट्स या दोस्तों के साथ बाहर जाकर पार्टी करना. न्यू ईयर पर आप भी पेरेंट्स के साथ मूवी की सोच रहें है तो भूल से भी ये फिल्में न देखें.

Advertisement
  • December 22, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: न्यू ईयर पर हम कई तरह का प्लान करते हैं जैसे पार्टी करना, पेरेंट्स के साथ मूवी प्लान करना, पेरेंट्स या दोस्तों के साथ बाहर जाकर पार्टी करना. न्यू ईयर पर आप भी पेरेंट्स के साथ मूवी की सोच रहें है तो भूल से भी ये फिल्में न देखें.
 
न्यू ईयर पर ये फिल्में भूल से भी न देखें
 
’50 शेड्स ऑफ ग्रे’
2015 में आई एरोटिक हॉलीवुड फिल्म ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है. बोल्ड और एरोटिक कंटेंट होने के बावजूद भी पहले पार्ट को इंडियन ऑडियंस ने पसंद किया. इंडिया में फिल्म पर बैन लगने की वजह से लोगों ने इसे बंद कमरे में देखा.
 
 
‘टाइटैनिक’
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट स्टारर ‘टाइटैनिक’ का ये मोस्ट Awkward सीन तो आपको बेशक याद होगा. 90 के दशक की इस पॉपुलर फिल्म में लियो ने जब न्यूड केट का स्कैच बनाया, तब थिएटर्स में बैठे दर्शकों की आखें झुक गई.
 
 ‘नेबर्स’
निकोलस स्टोलर की कॉमेडी फिल्म ‘नेबर्स’ एक मिडिल एज कपल की कहानी हैं, जो जल्द ही अपने बेबी का वैलकम करने वाले होते हैं. इसी बीच उनके पड़ोस में ऐसे शख्स की एंट्री होती है, जो उनका जीना हराम कर देता है. फिल्म के एक सीन में कपल के नवजात बच्चे को कंडोम चबाते हुए दिखाया गया है.
 
 
इस सीरीज की चार सेक्स कॉमेडी फिल्में अमेरिकन पाई (1999), अमेरिकन पाई 2 (2001), अमेरिकन वेडिंग (2003) और अमेरिकन री-यूनियन (2012) ने बॉक्सऑफिस पर दस्तक दी. स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में सेक्स कंटेंट को ऐसे परोसा किया कि इसे फैमिली के साथ देखने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकते.
 
‘अमेरिकन ब्यूटी’
डायरेक्टर सैम मेंडेस की बेहतर फिल्मों में से एक है ‘अमेरिकन ब्यूटी’. फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के एक ऐसे शख्स की है, जो अपनी बेटी की बेस्ट फ्रेंड के बारे में गंदा सोचता है और उसी के सपनों में खोया रहता है.
 
 ‘सेक्स टेप’ 
2015 में रिलीज कैमरन डियाज और जेसन सेजल स्टारर फिल्म ‘सेक्स टेप’ ऐसे शादीशुदा कपल की कहानी है, जो अपना ही सेक्स टेप बना लेते है. ये सेक्स टेप वायरल हो जाता है और फिर ऐसी-ऐसी घटनाएं घटती है जिसे फैमिली के साथ देखना मुश्किल होगा.
 
‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’
जस्टिन टिम्बरलेक और मिला कुनिस स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’ यंगस्टर्स द्वारा काफी सराही गई. फिल्म दो ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो बिना इमोशनल अटैचमेंट के सिर्फ सेक्स पार्टनर्स बनने के लिए राजी होती है. फिल्म का बोल्ड कंटेंट फैमिली के साथ देखा नहीं जा सकता.
 
 ‘टेड’
डायरेक्टर सेथ मैकफरलान की फिल्म ‘टेड’ उस शख्स की कहानी है, जिसका टेडी बियर वह सारे काम करने लगता है, जो एक आम इंसान कर सकता है. यह टेडी लड़कियों को छेड़ता है और उनके साथ सेक्स तक करता है. फिल्म के ऐसे सीन्स को फैमिली के साथ देखने में आप शर्मिदा हो सकते हैं.
 
‘एंटीक्रिस्ट
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2006 में ‘एंटीक्रिस्ट’ काफी सराही गई थी. लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से विवादित रही. फिल्म के पहले सीन में ही लोग सेक्स करते हुए दिखाई देते है. शुरुआत ही ऐसे हो तो बेहतर है इसे सिर्फ बंद कमरे में अकेले ही देखें.
 
 
2006 में आई इस फिल्म में साचा बैरॉन कोहेन (Sacha Baron Cohen) स्टारर इस फिल्म में टोटल वल्गैरिटी पसोरी गई है. इस पोस्टर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म को फैमिली के साथ देखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा.
 

Tags

Advertisement