Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर सोनम कपूर ने आतंकियों को क्यों कहा- ‘Thank You’?

आखिर सोनम कपूर ने आतंकियों को क्यों कहा- ‘Thank You’?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का बड़बोला अंदाज किसी से छुपा नहीं है. सोनम को लेकर अक्सर ये बात ही जाती है कि वह कभी भी कही कुछ बोल देती हैं. सोनम ने एक फंक्शन के दौरान अपने स्पीच में आतंकियों को थैंक्स बोल दिया.

Advertisement
  • December 22, 2016 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का बड़बोला अंदाज किसी से छुपा नहीं है. सोनम को लेकर अक्सर ये बात ही जाती है कि वह कभी भी कही कुछ बोल देती हैं. सोनम ने एक फंक्शन के दौरान अपने स्पीच में आतंकियों को थैंक्स बोल दिया.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्टारडस्ट अवॉर्ड्स 2016’ के दौरान सोनम को फिल्म नीरजा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. अवार्ड लेने आई सोनम ने अपने थैंक्स स्पीच में फैमिली, फ्रेंड, फिल्म के सभी मेंबर के साथ-साथ आतंकियों को भी थैंक बोल दिया.
 
जिसने फ्लाइट को हाईजैक किया था. एक अंग्रेजी पॉर्टल डीएनए के मुताबिक सोनम ने अपने थैंक्स स्पीच में आतंकियों और उसमें सवार पैसेंजर को थैंक्स बोल दिया. जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े.
 
 
सोनम कपूर सिर्फ अपनी ड्रेस को लेकर ही सुर्खियों में नहीं रहीं बल्कि ‘स्टारडस्ट’ में उनको फिल्म नीरजा में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए ‘एडिटर्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया.
 
 
बता दें कि फिल्म ‘नीरजा’ फ्लाइट अटेन्डेंट नीरजा भनोट की कहानी है. साल 1986 में पैन एम की फ्लाइट के हाईजैक के दौरान यात्रियों की जान बचाते-बचाते खुद मौत को गले लगाने वाली 23-वर्षीय फ्लाइट अटेन्डेंट नीरजा भनोट की है. 
 

Tags

Advertisement