मुबंई. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ में अक्षय कुमार की ओर से निभाया गया नए जॉली का रोल बेहद पसंद आया है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अरशद वारसी ने खुद ट्वीट करके यह बात कही है.
अरशद वारसी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने आखिरकार ‘जॉली एलएलबी-2’ का ट्रेलर देखा. उन्हें नया जॉली बहुत पसंद आया है इसे और देखूंगा. इसके अलावा उन्होंने इसके लिए हुमा कुरैशी और अक्षय को शुभकामनाएं भी दी है.
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने भी अशरद वारसी को ट्वीट करके उन्हें धन्यवाद कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अरशद आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया और हमें खुशी है कि यह आपको पसंद आया है.
बता दें कि इससे पहले आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अशरद वारसी लीड रोल में थे. जबकि सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ में अशरद वारसी की जगह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड रोल में हैं इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री हुमा और अनु कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं ‘जॉली एलएलबी 2’ का ट्रेलर सोमवार को ही रिलीज हुआ है.