नई दिल्ली. अमेरिका की मशहूर टीवी स्टार किम कार्दशियन को सभी जानते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्टार से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने इनदिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है और उनके फैमश होने का वजह है कि उनका लुक किम कार्दशियन से काफी मिलता-जुलता है. इतना ही नहीं इन्हें अफ्रीकन किम कार्दशियन भी कहा जाता है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अफ्रीकी देश इवोरी कोस्ट की रहने वाली यूडोक्सी याओ की. यूडोक्सी इनदिनों काफी अपनी बॉडी शेप को लेकर बेहद चर्चा में हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 1 लाख 50 हजार है.
यूडोक्सी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी बॉडी को लेकर यूडोक्सी का कहना है कि उनकी बॉडी पूरी तरह से नेचुरल है. इसके लिए उन्होंने किसी तरह की कोई सर्जरी नहीं करवाई है. इतना ही नहीं यूडोक्सी ने यह भी दावा किया है कि पूरे पश्चिम अफ्रीका में उनकी तरह अच्छी बॉडी की शेप किसी की भी नहीं है.