ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ दिखें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर रणबीर कपूर. आप सोच रहे होंगे कि दोनों स्टार का पैचअप हो गया है लेकिन आपको बता दें कि फिल्म जग्गा जासूस के पोस्टर के बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर का याद जरूर आएगा.
मुंबई: ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ दिखें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर रणबीर कपूर. आप सोच रहे होंगे कि दोनों स्टार का पैचअप हो गया है लेकिन आपको बता दें कि फिल्म जग्गा जासूस के पोस्टर के बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर का याद जरूर आएगा.
Enter the #WorldOfJagga adventures with your entire family!https://t.co/ZglSvdGuwF
#JaggaJasoos #RanbirKapoor #KatrinaKaif @basuanurag
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 20, 2016
फिल्म के पोस्टर में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जग्गा की दुनिया के एक खास तरह के जानवर की पीठ पर सवार हैं. जग्गा जासूस’ को अनुराग और रणबीर पिछले कई साल से बनाने में जुटे थे, लेकिन किसी न किसी वजह से फिल्म अपने तय समय पर पूरी नहीं हो पाई. पहले पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 7 अप्रैल की घोषणा भी कर दी गई है.
आपको बता दें कि आपसी तनातनी और कोल्ड वार के बाद आखिरकार फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. अब अनुराग फिल्म के प्रमोशन को लेकर चिंता में हैं. अनुराग को डर है कि कैटरीना और रणबीर के बीच के मनमुटाव की वजह से कहीं उनकी फिल्म को कोई नुकसान न हो जाए. बता दें कि अगले साल अप्रैल यह फिल्म में रिलीज हो रही है. यह रणबीर और अनुराग बसु का पहला ज्वाइंट प्रोडक्शन है.